समाजवादी पार्टी ने आरके चौधरी को मोहनलालगंज लोकसभा सीट से बनाया उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी ने आरके चौधरी को मोहनलालगंज लोकसभा सीट से बनाया उम्मीदवार
WhatsApp Channel Join Now
समाजवादी पार्टी ने आरके चौधरी को मोहनलालगंज लोकसभा सीट से बनाया उम्मीदवार


लखनऊ, 17 फरवरी(हि.स.)। बीएस 4 पार्टी से दलित आंदोलन लेकर चलने वाले आरके चौधरी का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया। शनिवार को समाजवादी पार्टी ने आरके चौधरी को मोहनलालगंज लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया। इसके बाद चौधरी समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ उठी।

बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे आरके चौधरी अपने दलित आंदोलन के लिए पहचाने गये। दलित हित में बहुजन समाज पार्टी में अपनी बातों को रखते हुए साथियों से विवाद होने के बाद आरके चौधरी ने खुद को अलग कर लिया था। बाद में आरके चैधरी ने अपनी ही पार्टी बीएस फोर बना ली थी। जिसका कार्यालय बापू भवन चैराहे पर बनाया था। जहां से दलित के हित में आंदोलन लेकर श्री चौधरी चलते रहे।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास मोहनलालगंज लोकसभा के लिए कुछ दावेदारों के बीच आरके चौधरी का नाम पसंद आया। आज बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच अखिलेश यादव ने आरके चौधरी का नाम बतौर उम्मीदवार घोषित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story