गैंगरेप मामले में कार्रवाई को लेकर सपा का एसएसपी कार्यालय पर हंगामा
मेरठ, 09 सितम्बर (हि.स.)। लोहिया नगर थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
लोहिया नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी। रविवार को पुलिस ने आरोपित तालिब को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। पैर में गोली लगने से तालिब घायल हो गया था लेकिन पुलिस अभी तक अन्य आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया और जमकर हंगामा किया। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध हो रहे हैं। पुलिस उन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है। प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उनके साथ आए दिन घटनाएं हो रही हैं। महिलाओं की सुरक्षा नहीं हो पा रही है। लोहिया नगर में गैंगरेप की घटना के आरोपितों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इसके बाद एसएसपी को ज्ञापन देकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने जल्दी ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शैंकी वर्मा, जीतू नागपाल, गुड्डू चौधरी, इकराम, एहतेशाम, जीशान, अब्दुल, संजय चौधरी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।