भाजपा पार्षद को बंधक बनाने को लेकर सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर कसा तंज
—सोशल मीडिया अकाउंट पर कांग्रेस ने भी बोला हमला,प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिला
वाराणसी,11 मार्च (हि.स.)। वाराणसी के सरायनंदन खोजवा इलाके में कई दिनों से सीवर समस्या से परेशान लोगों ने क्षेत्रीय भाजपा पार्षद रीता सेठ के पति अशोक सेठ और गंगा प्रदूषण के जेई को बंधक बना लिया था। इस मामले में अब शहर में सियासत भी उबलने लगी है। विरोधी दलों के नेता इसको लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर हैं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इसको लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर घटना का वीडियो पोस्ट कर लिखा “देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में पार्षद का काम न करने की वजह से बंधक बनाया जाना सत्ताधारियों के लिए शर्मनाक घटना है। ये विकसित भारत की विरोधाभासी तस्वीर है।” कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी इस घटना को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में क्षेत्र में काम न होने से नाराज़ जनता ने खोजवा भाजपा सभासद को बंधक बना लिया। ये है प्रधानमंत्री के स्मार्ट सिटी की हक़ीक़त !”
—कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
माहे रमजान और होली पर्व पर वाराणसी में सफाई व्यवस्था,पेयजल आदि की समस्या को लेकर सोमवार को कांग्रेस पार्षद दल का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से उनके कार्यालय में मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे और पार्षद दल के नेता गुलशन अंसारी के अनुसार काशी को कास्मेटिक विकास के जाल में फंसाकर मूलभूत जनसुविधाओ से दूर किया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डो में दूषित जलापूर्ति की समस्या है । साथ ही सीवर की समस्या से तो पूरी काशी परेशान है। मूलभूत जनसमस्याओं पर कोई भी भाजपा जनप्रतिनिधि, अधिकारी संवेदनशील नही है। हमारी मांग है कि त्यौहारों पर नगर के सभी वार्डों में सफाई ,पेयजल ,बिजली आपूर्ति ,छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।