सपा प्रमुख सौरभ यादव के परिजनों से मिले, दी श्रद्धांजलि, सीएम योगी पर साधा निशाना

सपा प्रमुख सौरभ यादव के परिजनों से मिले, दी श्रद्धांजलि, सीएम योगी पर साधा निशाना
WhatsApp Channel Join Now
सपा प्रमुख सौरभ यादव के परिजनों से मिले, दी श्रद्धांजलि, सीएम योगी पर साधा निशाना


वाराणसी, 04 दिसम्बर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को चौबेपुर शंकरपुर स्थित स्व. सौरभ यादव के घर पहुंचे। सपा प्रमुख ने सौरभ के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उसके परिजनों से मुलाकात की और ढांढस दिया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से भी बातचीत की।

अखिलेश यादव ने कहा कि सौरभ यादव के परिवार के लोगों से मिला हूं। आज के समय पर ऐसी घटना हो जहां पुलिस अपराधियों से मिली हो, पुलिस एक तरफ अपराधियों के साथ खड़ी और तब तक पीटने दिया जब तक उसकी जान न चली गई हो, वहीं उसके भाई को भी जानबूझकर जेल में रखा। उन्होंने कहा कि सौरभ का भाई मदद करने के लिए जाना चाहता था। वह यदि जाता तो उसके भाई की जान बच जाती, लेकिन पुलिस अपराधियों से मिली हुई थी। इसलिए उसके भाई को जाने नहीं दिया गया।

अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री के बिरादरी का कोई है, तो वह सारी सीमाएं लांघ जाएगा। क्या मुख्यमंत्री इसी जीरो टॉलरेंस नीति की बात करते हैं?। प्रदेश में यही ऐसी पहली घटना नहीं है। यूपी में पहले भी कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिसमें भाजपा के लोग शामिल थे। अखिलेश यादव ने कहा कि बुल्डोजर से जो मां बेटी की जान गई है उनके परिवार के सदस्यों को सरकार सरकारी नौकरी दे। यहां (वाराणसी) में इस भाई को जिसको पुलिस ने रोक रखा है, उसको सरकारी नौकरी दें और 50-50 लाख की मदद करें। मैं पार्टी की तरफ से इस परिवार को 5 लाख रुपये की मदद कर रहा हूं।

बताते चले सितम्बर माह में पहड़िया अकथा रोड पर स्कॉर्पियो सवार मनबढ़ बदमाशों ने लाठी और रॉड से सौरभ यादव (20 वर्ष) को बेरहमी से पीट दिया। गंभीर रूप से घायल सौरभ को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पड़ोसी गांव कमौली के अभिषेक सिंह, रौनक सिंह, नितिन सिंह, मड़ियाहू (जौनपुर) के काजीहद कोट निवासी अश्विनी सिंह आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story