रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आमंत्रण न भेजा जाए: सुब्रत पाठक

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आमंत्रण न भेजा जाए: सुब्रत पाठक
WhatsApp Channel Join Now
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आमंत्रण न भेजा जाए: सुब्रत पाठक


वाराणसी, 23 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। शनिवार को शहर में आए सुब्रत पाठक ने मंदिर ट्रस्ट से मांग किया कि श्रीरामजन्म भूमि पर बन रही भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण अखिलेश यादव को न दिया जाए। अखिलेश यादव की भगवान राम में आस्था ही नहीं है। इनकी राजनीति में आस्था है। ऐसे लोग जब तक माफी नहीं मांगते तब तक इनको मंदिर में न घुसने दिया जाए। अगर ये मंदिर जायेंगे तो कारसेवकों की आत्मा को कष्ट पहुंचेगा। ये लोग देश की आस्था को अपमानित करते थे। इंडिया गठबंधन से जुड़े सवाल पर सांसद ने कहा कि इस गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ता।

गौरतलब हो कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में वहां जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा था कि रामजन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला तो इसमें शामिल होने जाऊंगा। नोएडा में मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। वर्ष 1990 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलवाने का आरोप लगता रहा है। इसको लेकर भाजपा समाजवादी पार्टी को घेरती रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story