सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे वाराणसी,एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने की गर्मजोशी से अगवानी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे वाराणसी,एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने की गर्मजोशी से अगवानी
WhatsApp Channel Join Now
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे वाराणसी,एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने की गर्मजोशी से अगवानी


वाराणसी,08 फरवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। निजी विमान से बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आए सपा प्रमुख का पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से पुष्प वर्षा और गगनभेदी नारेबाजी के बीच अगवानी की।

एयरपोर्ट से सपा अध्यक्ष वाहनों के काफिले में तुलसीघाट स्थित श्री संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र के आवास के लिए रवाना हो गए। यहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र की माता के निधन पर शोक जताएंगे। कुछ देर उनसे वार्ता के बाद दुर्गाकुंड स्थित ब्रह्मानंद कालोनी जाएंगे। यहां पार्टी के पूर्व विधायक पूनम सोनकर के पुत्र के मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल के वीरभानपुर-राजातालाब आवास जाएंगे। उनके सुपुत्र के प्रीतिभोज में शामिल होने के बाद अपरान्ह में विशेष वायुयान से लखनऊ प्रस्थान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story