सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे वाराणसी, पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत

सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे वाराणसी, पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे वाराणसी, पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत


वाराणसी, 04 दिसम्बर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पार्टी के पदाधिकारियों के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से अपने नेता का स्वागत किया। एयरपोर्ट से वाहनों के काफिले में सपा अध्यक्ष मुर्दहा के लिए रवाना हो गए। मुर्दहा में अखिलेश यादव सहयोगी पार्टी नेशनल इक्वल पार्टी के नये कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। यहां से सपा प्रमुख आयर बाजार में आयोजित बिरहा दंगल के समापन समारोह में भी भाग लेंगे। इसके बाद अखिलेश यादव चौबेपुर भगतुआ स्थित जलसा गार्डेन में आयोजित वैवाहिक समारोह में भी भाग लेंगे। यहां से पार्टी के कार्यकर्ता रहे स्व.सौरभ यादव के घर जाकर परिजनों से मिलेंगे। यहां से पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह के आवास टेंगोर टाउन अर्दली बाजार आएंगे। यहां से काजीसराय में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वापस एयरपोर्ट लौट जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story