घोसी से सपा उम्मीदवार राजीव राय जीते, अरविंद राजभर ने दी बधाई
मऊ, 04 जून (हि.स.)। घोसी लोकसभा सीट पर इंडी गठबंधन से सपा उम्मीदवार राजीव राय ने जीत दर्ज की है। वह एनडीए उम्मीदवार अरविंद राजभर को एक लाख, 61 हजार, 705 वोटों से परास्त किया है। अरविन्द राजभर ने राजीव राय को विजयी होने के बधाई देते हुए जनादेश का स्वागत किया है। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई है कि राजीव राय कल्पनाथ राय के सपनों को साकार करेंगे।
अरविंद राजभर योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के पुत्र है। इस बार एनडीए की सीट पर अरविंद चुनाव लड़ रहे थे। अरविंद राजभर को 3,25,394 वोट मिले हैं। वहीं, सपा उम्मीदवार राजीव राय को 4,89,099 मत मिला है। राजीव राय ने अरविन्द राजभर को 1,61,705 मतों से जीत हासिल की है।
पत्रकारों से बात करते हुए अरविंद राजभर ने कहा कि मैं अपनी घोसी की जनता से बहुत प्रेम करता हूं और आगे भी करता रहूंगा। जीत और हार लगी रहती है। एक बात लगातार मेरे कानों में गूंज रही है राजीव राय जब भी अपना स्टेटमेंट देते थे तो एक बात जरूर कहते थे कि मुझे एक बार मौका मिलना चाहिए, अब जनता ने उन्हें मौका दे दिया है अब मैं उनसे यह उम्मीद करता हूं कि जैसे कल्पनाथ राय के समय में जनता का कल्याण हुआ था। वैसे राजीव राय भी जनता का कल्याण करेंगे। यहां वह सारी व्यवस्थाएं आए हैं, जिसकी घोसी की जनता को दरकार है।
उन्होंने जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस चिलचिलाती धूप में जो लोग भी मतदान करने निकले थे, मैं उनको धन्यवाद देता हूं। साधुवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं रैलियों में जितना भी वादा किया हैं,मैं पूरी ताकत लगा दूंगा कि मऊ के सर्वांगीण विकास के लिए जितना कदम राजीव राय चलेंगे, मैं उसका चार कदम आगे चलकर उनका साथ दूंगा।
हिन्दुस्थान समाचार/वेद/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।