कन्नौज: एसपी ने की कर्मचारियों को ब्रीफिंग, सभी को मुस्तैद रहने के निर्देश

कन्नौज: एसपी ने की कर्मचारियों को ब्रीफिंग, सभी को मुस्तैद रहने के निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
कन्नौज: एसपी ने की कर्मचारियों को ब्रीफिंग, सभी को मुस्तैद रहने के निर्देश


कन्नौज, 03 जून (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित मनोरंजन हॉल में मातहतों के साथ मंगलवार को नवीन मण्डी समिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने मतगणना सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिगत राजपत्रित व अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि मतगणना सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के लिये मतगणनास्थल की सुरक्षा को बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा घेरों में विभाजित करते हुए दो पालियों में ड्यूटी लगायी गयी है। प्रथम पाली में लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण प्रत्येक दशा में सुबह पांच बजे अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। ड्यूटियां आन लाइन लगायी गयी हैं, बार कोड/लिंक उपलब्ध करा दिया गया है। सभी अधिकारी/कर्मचारीगण अपनी व सहकर्मी की ड्यूटी बार कोड/लिंक स्कैन करके देख सकते हैं।

एसपी ने बताया कि मतगणनाकर्मी, पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, मीडियाकर्मी, प्रत्याशियों, एजेंटो के प्रवेश निर्धारित किये गये प्रवेश द्वार से ही करेंगे। मतगणना स्थल पर मोबाइल, कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस, ज्वलनशील पदार्थ (माचिस, लाइटर, बीड़ी, सिगरेट) तथा किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का लाना पूर्णतः प्रतिबन्धित हैं।

मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारी के वाहन विजय विलास होटल के सामने बने पार्किंग स्थल एवं पुराने पुल के नीचे बने पार्किंग स्थल में पार्क किये जायेंगे।

बैरियर पर लगे पुलिसकर्मी, तलाशी, फ्रिस्किंग या चेकिंग के दौरान सभी व्यक्तियों के साथ अत्यन्त शिष्ट एवं नम्र व्यवहार करेंगे। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे। प्रवेश द्वार गेट नंबर 1 व गेट नंबर 2 पर लगे पुलिसबल का दायित्व होगा कि किसी भी व्यक्ति को डीएफएमडी से चेकिंग या फ्रिस्किंग के पश्चात ही प्रवेश दिया जाएगा।

सभी जोनल पुलिस अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने साथ वायरलेस हैंडसेट रखेंगे। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग में लगी क्यूआरटी लगातार भ्रमणशील रहेगी व मंडी परिसर के आसपास गाँव में ईगल मोबाइल भ्रमणशील रहेंगी। मतगणना समाप्ति अथवा परिणाम घोषित होने के उपरान्त विजयी प्रत्याशी तथा नम्बर एक के हारे हुए प्रत्याशी को लगाये गये पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मतगणना स्थल से उनके निवास स्थान तक सुरक्षित स्कोर्ट करते हुए पहुचाना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना ड्यूटी में लगे सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण अपनी ड्यूटी पूर्ण मनोयोग एवं कर्तव्यनिष्ठा से संवेदनशील रहते हुए संपादित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार /संजीव झा/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story