सपा ने माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष और मुख्य सचेतक कमाल अख्तर को बनाया
लखनऊ, 28 जुलाई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के शुभारंभ से पूर्व नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचेतक समेत चार महत्वपूर्ण पद पर पार्टी नेताओं का नाम फाइनल किया है। रविवार को पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस संबंध में पत्र जारी कर जानकारी दी है।
उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बनाया है। अखिलेश ने विधानसभा सदन में अधिष्ठाता मंडल की जिम्मेदारी महबूब अली को दी है। सदन में पार्टी के मुख्य सचेतक के रूप में सपा अध्यक्ष ने कमाल अख्तर को जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं उप सचेतक राकेश कुमार उर्फ आरके वर्मा को बनाया है। इस संबंध में सपा अध्यक्ष उप्र विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजते हुए उक्त पदाधिकारियों को नियुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।