सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित
प्रयागराज, 29 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप की आज घोषित प्रदेश कार्यकारिणी में प्रयागराज से दो सचिव एवं तीन लोंगो को सदस्य नामित किया गया है।
सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर के अनुसार रविवार को घोषित सूची में पूर्व पार्षद महावीर सिंह यादव एवं संजय सिंह यादव को सचिव एवं क्रमशः रमेश चंद्र यादव, मनोज कुमार यादव तथा संदीप विश्वकर्मा को सदस्य नामित किया गया है।
दान बहादुर ने बताया कि मनोनीत पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पूलाल निषाद, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव, नरेंद्र सिंह, रविंद्र यादव, शिव शंकर वर्मा, कमला यादव, विधायक विजमा यादव, गीता शास्त्री, हाकिम लाल बिन्द, संदीप पटेल, रविंद्र यादव, रामसुमेर पाल, जगदीश यादव सहित पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।