सपा और कांग्रेस के नेता झूठ के नमक की नाव पर सवार : स्वतंत्र देव सिंह
जौनपुर, 21 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को जौनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के नेता झूठ के नमक की नाव पर सवार हैं और उनकी चाहत चुनावी वैतरणी पार करने की है। मज़े की बात है कि हर चरण के साथ उनकी नमक की नाव गलती जाती है और उनके झूठ का पर्दाफ़ाश होता जाता है। उन्होंने कहा कि मित्रों, सातवाँ चरण आते-आते सपा-कांग्रेस के नेता अपने ही झूठ के दलदल में डूब जाएँगे।
श्री सिंह ने कहा कि मोदी पर अटूट विश्वास और भाजपा के बूथ की ताक़त की बदौलत देश की जनता ने पांचवें चरण में भाजपा को बहुमत के पार पहुँचा दिया है। अब छठें और सातवें चरण में रिकॉर्डतोड़ मतदान करवा कर जीत के अंतर को ऐतिहासिक बना देना है।
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि कमल के निशान के पीछे मोदी कि दस सालों में किए गए काम हैं, श्री राम का गगनचुंबी मंदिर है, आवास है, राशन है, गैस सिलेंडर, मुफ़्त बिजली कनेक्शन, किसान निधि है, महिलाओं को बराबरी का दर्जा है। वहीं सपा-कांग्रेस के पास झूठ और फ़रेब की नाव जो चुनाव में गोते लगा रही है।
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस इंदिरा गांधी के समय से ग़रीबी हटाओ का नारा दे रही है। इनका नारा 2024 में भी जारी है, लेकिन जनता नारों पर नहीं काम पर भरोसा करती है। जनता परिवार की राजनीति पर नहीं कामदारों पर भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि इनके झूठ का जवाब जनता देगी और इतनी ज़ोर से ईवीएम की बटन दबायेगी कि उसकी गूंज दिल्ली तक सुनायी दे।
हिन्दुस्थान समाचार/जितेन्द्र/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।