रायबरेली को कांग्रेस ने बनाया पर्यटन स्थल: ब्रजेश पाठक
रायबरेली, 11 मई (हि. स.)। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को यहां कहा कि कांग्रेस ने रायबरेली को पर्यटन स्थल बना रखा है। उसे देश की संस्कृति और विरासत से कोई मतलब नहीं है। राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी भी इस बार जीरो हो जाएगी।
ब्रजेश पाठक शहर के रिफॉर्म क्लब में भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह के पक्ष में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। इसके पहले उन्होंने चूरूवा बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर हनुमान मंदिर में पूजन किया।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जब मैं रायबरेली से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह के नामांकन में आया था और मैंने रायबरेली में जो अपार जन समूह उस समय देखा, तभी मुझे यह विश्वास हो गया कि इस बार रायबरेली की जनता रायबरेली को अपनी जागीर समझने वाली कांग्रेस को नकार देगी और अमेठी की तरह ही राहुल गांधी को यहां से भी हराकर रायबरेली से भेजेगी।
पाठक ने कहा कि अखिलेश और राहुल की जोड़ी इस बार भी ज़ीरो पर आउट होगी। जनता योगी और मोदी सरकार पर भरोसा करती है,जिसमें बिना किसी भेदभाव के सबका विश्वास जीता जा रहा है। इस बार जनता पार्टी को देश भर में 400 से ज्यादा सीटें जिताकर और मजबूत बनाएगी। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह, एमएलसी उमेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।