सोनभद्र में दो बेटियों के साथ कुएं में कूदी मां, दोनों बच्चियों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
सोनभद्र में दो बेटियों के साथ कुएं में कूदी मां, दोनों बच्चियों की मौत


सोनभद्र, 27 अगस्त (हि.स.)। घोरावल कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात में पति से हुए मामूली विवाद के बाद नाराज पत्नी अपनी दो पुत्रियों के साथ आत्महत्या करने की नीयत से कुएं में कूद गई। इस घटना में दोनों पुत्रियों की मौत हो गई, जबकि मां की जान बच गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम लिलवाही निवासी अमरेश कोल अपनी पत्नी अरुणा और दो पुत्रियों के साथ रहता था। सोमवार रात करीब 8 बजे पति अमरेश व पत्नी अरुणा से पारिवारिक मामले को लेकर विवाद हुआ। विवाद के बाद नाराज पत्नी अपनी दो पुत्रियों को लेकर घर के पास स्थित कुएं में कूद गई। एक की उम्र 4 साल और दूसरे की उम्र 9 साल थी। बारिश के कारण कुएं में पानी भरा हुआ था जिससे दोनों बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि मां अरुणा पानी के दबाव से ऊपर आ गई और कुएं की दीवार पकड़ कर बाहर निकल आयी। जब वह घर पहुंची तो उसने घटना के बारे में बताया और कुछ देर बाद फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकलवा कर मंगलवार सुबह घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी / पवन कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story