प्राथमिक विधालय में उर्दू पढाने का दबाव बनाने के मामले में तीन गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
प्राथमिक विधालय में उर्दू पढाने का दबाव बनाने के मामले में तीन गिरफ्तार


सोनभद्र, 24 अगस्त (हि.स.)। कोन थाना क्षेत्र के रगरम गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के आने जाने का रास्ता रोककर जबरजस्ती उर्दू पढाने का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रगरम प्राथमिक विधालय में गांव के तिन लोग शिक्षक पर जबरजस्ती उर्दू पढाने के लिए दबाव बना रहे थे। कल शुक्रवार को गांव के लोग बच्चों के विधालय जाने का रास्ता रोक दिया गया और पुनः शिक्षक पर उर्दू पढाने के लिए दबाव बनाने लगे। इस घटना के बाद प्राथमिक विधालय पर तैनात शिक्षक अमीन अहमद अंसारी द्वारा थाना कोन पर सूचना दिया गया कि थाना क्षेत्र के ग्राम रगरम में स्थित प्राथमिक विद्यालय का रास्ता मौलाना जहरुद्दीन, जमशेर और साबिर हुसैन द्वारा बांस बल्ली लगाकर अवरूद्ध किया गया है जिसके कारण बच्चों का पठन पाठन बाधित हो रहा है तथा विद्यालय में बच्चों को उर्दू पढाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त सूचना पर थाना कोन पुलिस द्वारा इस मामले में धारा 196, 285, 121(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी मौलाना जहरुद्दीन पुत्र जसमुद्दीन अंसारी, जमशेर पुत्र तफज्जुल अंसारी और साबिर हुसैन पुत्र तफज्जुल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही के बाद तिनो को न्यायालय भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story