सोनभद्र : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
सोनभद्र, 07 अक्टूबर (हि.स.)। चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर बैरिकेडिंग के लिए रखे ड्रम से टकरा कर नीचे गिर पड़ा। इस बीच सड़क पर आए एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया और माैके से फरार हो गया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
पुलिस के मुतबिक सोमवार की सुबह 10 बजे डाला बाजार निवासी सोनू जायसवाल (20) अपनी बाइक से चोपन की तरफ जा रहा था। वह जैसे ही प्राथमिक विद्यालय बाड़ी के पास पहुंचा तभी एकाएक अनियंत्रित होकर बैरिकेडिंग के लिए रखे ड्रम से टकरा कर गिर गया। उसके गिरते ही पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन उसे रौंदते हुए निकल गया। घटना की सूचना मिलते ही चाेपन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सोनू को एम्बुलेंस की साहायत से चोपन सामुदायिक केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजनों ने बताया कि तीन भाइयों में सबसे छोटा बेटा सोनू था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।