सोनभद्र: रक्षाबंधन पर ननिहाल आये दो बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश, 19 अगस्त (हि.स.)। म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सूपाचूआ स्थित तालाब में सोमवार को दोपहर में नहाने के दौरान दो छोटे बच्चों की डूबने से मौत हो गईl दोनों मृतक सगे भाई थे और रक्षाबंधन के त्योहार पर अपनी माँ के साथ ननिहालआये थेl
चौकी इंचार्ज लिलासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि म्योरपुर थाना क्षेत्र के चांगा गांव निवासी संगीता पत्नी देवशरण रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने भाई के घर आयी हुई थीl इसी दौरान दोपहर में गांव के अन्य बच्चों के साथ उसके बच्चे प्रेम(7) और प्रह्लाद(6) सूपाचूआ स्थित तालाब पर नहाने के लिए चले गये। तालाब में नहाने के दौरान दोनों बच्चों का पैर फिसल गया और डूबने से उनकी मृत्यु हो गयी।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकलवाया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।