मां को मैसेज कर युवती ने ओबरा डैम में लगाई छलांग
सोनभद्र, 01 अगस्त (हि.स.)। ओबरा थाना क्षेत्र में पापा की मामूली डांट से नाराज होकर घर से स्कूटी पर सवार होकर निकली युवती ने ओबरा डैम पहुंच कर पहले अपने मां को मैसेज किया। फिर रेलवे ब्रिज से ओबरा डैम के गहरे पानी में छंलाग लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश में लगी हुई हैं।
डाला बाड़ी की रहने वाली श्रेया चौबे (20) अपने पापा के डाटने से नाराज होकर गुरुवार दोपहर 12 बजे स्कूटी पर सवार होकर घर से निकली गई। वह 12:30 बजे ओबरा डैम पर स्थित रेलवे ब्रिज के पास स्कूटी खड़ी कर मोबाइल से अपने मां को मैसेज किया और मौके का वीडीयों बनाकर भेजा। उसके बाद वह ओबरा डैम के रेलवे ब्रिज के पिलर नंबर दो के पास से डैम के गहरे पानी में कूद गई।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा काफी खोजबीन किया गया, पर अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस ने बताया कि एनडीआरएफ को रिपोर्ट किया गया है। पानी में गहराई ज्यादा होने की वजह से स्थानीय गोताखोर से सफलता नहीं मिल पा रही हैं फिलहाल पुलिस द्वारा नाव से खोजबीन किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी / पवन कुमार श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।