सोनभद्र : कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के इंजन समेत दो बोगियां हुई डीरेल

WhatsApp Channel Join Now
सोनभद्र : कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के इंजन समेत दो बोगियां हुई डीरेल


सोनभद्र, 11 अगस्त (हि.स.)। जिले के शक्तिनगर थाना अंतर्गत एनसीएल खड़िया परियोजना से अनपरा पावर प्लांट के लिए कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी कृष्णशीला रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर इंजन समेत दो बोगियां डीरेल होकर पलट गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अनपरा पावर प्लांट के संबंधित अधिकारी राहत बचाव कार्य में जुट गए।

रेलवे अधिकारियों ने बीते दिनों हुई बारिश का बहाना करते हुए मिट्टी खिसकने की वजह बतायी है।

इस मामले में पॉवर प्लांट अनपरा के अधीक्षण अभियंता एसपी यादव ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे एनसीएल खड़िया परियोजना से कोयला लेकर अनपरा पावर प्लांट के लिए जाने वाली मालगाड़ी के इंजन समेत दो बोगियां पटरी से उतर कर पलट गई। रेलवे ट्रैक के मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। 24 घंटे में रेल लाईन दुरुस्त कर लिया जाएगा। दूसरी रेलवे लाइन होने की वजह से कोयले की आपूर्ति में कोइ दिक्कत नहीं आयेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story