सोनभद्र में बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो लाेगाें की मौत

WhatsApp Channel Join Now
सोनभद्र में बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो लाेगाें की मौत


सोनभद्र, 22 सितंबर (हि.स.)। बभनी थाना क्षेत्र के रेणुकूट-बीजपुर मुख्य मार्ग पर रविवार शाम करीब पांच बजे बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चक चपकी निवासी राधामोहन तिवारी का पुत्र गौरव तिवारी (30) व जयवीर का पुत्र प्रेम कुमार(32) बाईक पर सवार होकर रेणुकूट से बभनी मोड़ की तरफ जा रहे थे। वह लोग जैसे ही बभनी मोड़ के इंडियन पैट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी एकाएक छत्तीसगढ़ की तरफ से आ रही बस से धक्का लग गया। वह दोनों बाइक से दूर जा गिरे और सिर पर गहरी चोटें लग गईं। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय घटनास्थल पर पहुंच गए और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही घर के लोग सीएचसी पहुंचे गये हैं। घटना की सूचना मिलते ही घर पर चीख-पुकार शुरू हो गई। पड़ोस के लोगों की भीड़ लग गई व लोग ढांढस बंधाते रहे। पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story