सोनभद्र में अनियंत्रित आटो पलटी एक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
सोनभद्र में अनियंत्रित आटो पलटी एक की मौत


सोनभद्र, 03 फ़रवरी (हि.स.)। हाथीनाला थाना क्षेत्र में पिकनिक मनाकर वापस लौटते समय डाइवर्ट सिटी पार्क के समीप आटो ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में एक लड़की की मौत व एक युवक घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल व मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी अस्पताल भेज दिया गया।

हाथीनाला थाने के एस आई विनय सिंह ने बताया कि आटो सवार सोमवार की शाम लगभग पांच बजे पिकनिक मना कर वापस लौट रहे थे कि हाथीनाला दुद्धी मार्ग पर अनियंत्रित होकर आटो पलट गई। घटना में 13 वर्षीय मीरा गोंड़ पुत्री कैलाश गोंड़ निवासी वसुधा कोटा की मौके पर ही मौत हो गई तथा 19 वर्षीय राकेश यादव पुत्र संतोष निवासी कोटा खास गम्भीर रूप से घायल हो गया। आटो में कुल 8 लोग सवार थे बाकी सभी लोग सुरक्षित बच गए। हाथीनाला थाना क्षेत्र टेम्पो पलटने की घटना से हड़कम्प मच गया।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी

Share this story