सोनभद्र में मार्निंग वाक कर रहे मां-बेटे की सड़क हादसे में मौत
सोनभद्र, 15 सितंबर (हि.स.)। जिले के करमा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह 05 बजे सोनभद्र-मिर्जापुर मार्ग पर मार्निंग वाक के लिए निकले मां और बेटे की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस सुत्रों के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के कुचमरवा गांव निवासी रमाकांत की 36 वर्षीय पत्नी ममता और 12 वर्षीय पुत्र सचिन रविवार सुबह मार्निंग वाक के लिए अपने घर से निकले थे। इस दौरान सोनभद्र-मिर्जापुर मार्ग पर एकाएक एक अज्ञात वाहन उन्हें धक्का मारते हुए फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया और एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।
मृतक के पति रमाकान्त और रमाकान्त के पिता दधिबल दोनों बाहर काम करते हैं। रमाकान्त की पहली पत्नी की लगभग 18 वर्ष पहले बीमारी के कारण मौत हो चुकी है, जिससे एक पुत्री प्रतिमा है। रमाकान्त की दूसरी शादी से पुत्र सचिन और पुत्री प्रतिभा हैं। पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।