सोनभद्र: बस के चपेट में आने से बाइक सवार जीजा-साले की मौत
सोनभद्र, 25 अप्रैल (हि.स.)। जुगैल थाना क्षेत्र में गुरुवार को तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जुगैल थाना क्षेत्र के सेमिया गांव के पास चितरंगी मध्यप्रदेश की तरफ से आ रही बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी। घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया।
मृतकों की पहचान गणेश (26) पुत्र शिवमूरत निवासी सेमिया व सुनील पुत्र जगधारी निवासी ओबरा के रूप में हुयी है। दोनों मृतक का आपस में जीजा व साले का सम्बंध था। नाराज लोगों ने मार्ग को जाम कर दिया है। घटना की सूचना के बाद इंस्पेक्टर जुगैल मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं। घटना के बाद बस भाग रहा था जिसे ग्रामीणों ने आगे चतरवार के पास रोक लिया। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/पीयूष/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।