सोनभद्र: मालगाड़ी का इंजन समेत तीन बोगी पटरी से उतरी

WhatsApp Channel Join Now
सोनभद्र: मालगाड़ी का इंजन समेत तीन बोगी पटरी से उतरी


सोनभद्र, 05 अक्टूबर (हि.स.)। चोपन-गढ़वा रेल मार्ग पर गुरुवार को सुबह साढ़े छह बजे झारखण्ड से डोलोमाइट लेकर दुद्धी आ रही मालगाड़ी के इंजन समेत तीन बोगी दुद्धी रेलवे स्टेशन से तीन सौ मीटर पहले चेंजिंग प्वाइंट पर पटरी से नीचे उतर गए।

रेलवे सूत्रों के अनुसार झारखण्ड से एक मालगाड़ी गुरुवार की सुबह 6.30 बजे डोलोमाइट लेकर दुद्धी आ रही थी। जब मालगाड़ी मेन लाइन से आगे यार्ड में पहुंची तो प्वाइंट पर मालगाड़ी के इंजन और दो अन्य बोगियां पटरी से उतर गई। रेल पटरी के चेंजिंग प्वाइंट के पास हुई दुर्घटना से रेलवे के स्थानीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। स्टेशन मास्टर शैलेष कुमार ने तत्काल इसकी सूचना धनबाद मण्डल के अधिकारियों के साथ ही चोपन व रेनुकूट के स्टेशन मास्टरों को दे दी। दुर्घटना की जानकारी होते ही रेनुकूट और चोपन से राहत कार्यों के लिए रेल कर्मचारियों को तत्काल मौके पर भेज दिया गया। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने मालगाड़ी की अन्य बोगियों को काटकर महुली की तरफ ले गए। तब जाकर साढ़े आठ बजे दुद्धी आश्रम मार्ग पर बंद रेलवे फाटक खोला गया। वहीं इंजन और बोगियों को पटरी पर वापस लाने के लिए धनबाद मण्डल से दुर्घटना सहायता ट्रेन और क्रेन के साथ मौके पर रेलवे के उच्चाधिकारी पहुंच गए। रेलवे के अधिकारी दोपहर बाद एक बजे तक इंजन और बोगियों को पटरी पर वापस लाने में जुटे रहे। मौके पर पीसीएसओ हाजीपुर, डिवीजन सुरक्षा अधिकारी धनबाद मण्डल अभिनव कुमार, असिस्टेंट ट्रैफिक मैनेजर अब्दुल हक, गढ़वा के ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनील सिंह मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ पीयूष/मोहित

Share this story