सोनभद्र: दुष्कर्म कर विडियो वायरल करने वाला शहजाद आलम गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सोनभद्र: दुष्कर्म कर विडियो वायरल करने वाला शहजाद आलम गिरफ्तार


सोनभद्र, 24 अक्टूबर (हि.स.)। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को एक कौशल विकास सेंटर के ट्रेनर शहजाद आलम द्वारा एक युवती के साथ दुष्कर्म कर विडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार विण्ढमगंज थाने पर महुली ग्राम के प्रधान अरविन्द कुमार द्वारा एक तहरीर के माध्यम से बताया की दो दिन पहले उनके मोबाइल व्हाट्सएप पर एक विडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक शहजाद आलम पुत्र अलीशेर आलम निवासी ग्राम महुली द्वारा एक युवती के साथ दुष्कर्म कर रहा है। शहजादा आलम ने दुष्कर्म करने का विडियो बनाकर वायरल कर दिया। विडियो वायरल होने के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। शहजादा आलम के घर पर कौशल विकास सेन्टर स्थापित है, जिसमें वह ट्रेनर है।

इस मामले में विण्ढमगंज थाने पर दुष्कर्म की धारा 376, 295ए भादवि व 67ए आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम ने विडियो के जांच के बाद महुली गांव निवासी शहजाद आलम पुत्र अलीशेर आलम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद उसे जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पीयूष

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story