सोनभद्र: सड़क दुर्घटना में पुलिस उप निरीक्षक की मौत

सोनभद्र: सड़क दुर्घटना में पुलिस उप निरीक्षक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सोनभद्र: सड़क दुर्घटना में पुलिस उप निरीक्षक की मौत


सोनभद्र, 30 जून (हि.स.)। जनपद के हाथीनाला थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर शनिवार की रात हुए एक सड़क दुर्घटना में विण्ढमगंज थाने पर तैनात गाजीपुर निवासी उप निरीक्षक उमेश राय की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाना अंतर्गत परसदा गांव निवासी उमेश राय पुत्र उदय नारायण राय सोनभद्र जनपद के विण्ढमगंज थाने पर तैनात थे। शनिवार की देर रात वह कार से विण्ढमगंज थाने से पुलिस लाइन चुर्क के लिए निकले थे। वह जैसे ही दुद्धी हाथीनाला सड़क पर साऊडीह गांव के पास पहुचे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों से मिली सूचना पर हाथीनाला पुलिस व दुद्धी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल, दुद्धी कोतवाल मनोज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।

घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक उमेश राय के परिजनों को दे दिया है। उमेश राय 1992 बैच के दिवान रहे। प्रमोशन के बाद उप निरीक्षक बने। मिर्जापुर, भदोही सहित कई जिलों में रहकर उन्होंने पुलिस विभाग में सेवा दिए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/पीयूष/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story