बांदा : बीमार पिता मुख्तार अंसारी को देखने बेटा उमर अंसारी पत्नी के साथ पहुंचा
बांदा, 26 मार्च (हि.स.)। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को देखने के लिए उसका बेटा उमर अंसारी और उसकी बहू मंगलवार को दोपहर में मेडिकल कॉलेज पहुंचे। सीधे आईसीयू में पहुंचकर पिता का हाल-चाल लिया। डॉक्टर ने फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई है।
बताते चलें कि सोमवार की रात मुख्तार अंसारी की अचानक तबियत बिगड़ जाने पर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यहां उनका आईसीयू में भर्ती कर सघन इलाज किया जा रहा है। इस बीच जेल प्रशासन द्वारा मुख्तार अंसारी के परिजनों को भी जानकारी दी गई थी। जिसमें परिजनों से कहा गया था कि यहां पहुंचकर उनकी देखभाल करें। जेल प्रशासन द्वारा दी गई सूचना के बाद परिवार के लोगों का आना शुरू हो गया है। दोपहर में बेटा उमर अंसारी अपनी पत्नी के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचा। पति-पत्नी आईसीयू में पहुंचे और बीमार पिता का हाल-चाल दिया। इस बीच मेडिकल कॉलेज के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।