सड़क दुर्घटना में पुत्र की मौत, पिता घायल
जौनपुर, 22 जून (हि.स.)। मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कस्बे से घर लौट रहे पिता-पुत्र सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
जमालपुर गांव निवासी शिवबदन सिंह शनिवार दोपहर अपने पुत्र साहिल सिंह (13) को लेकर किसी कार्य के लिए बाइक से मछलीशहर लेकर गए थे। वापस आते समय वे मछलीशहर से मड़ियाहूं रोड पर जमालपुर गांव के करीब पीछे से आई अर्टिगा कार से साइड टकरा गई। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर लगने से पिता-पुत्र घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में घायल पिता शिवबदन सिंह उर्फ वकील का इलाज चल रहा है। जबकि 13 वर्षीय पुत्र साहिल सिंह की मौत हो गई। मृतक दो भाईयों में छोटा था और कक्षा सात का होनहार छात्र था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।