उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर करें निस्तारण: विशाल कुमार

WhatsApp Channel Join Now
उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर करें निस्तारण: विशाल कुमार


मीरजापुर, 07 अक्टूबर (हि.स.)। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक सोमवार को हुई। सीडीओ ने डीपीआरओ संतोष कुमार को निर्देश दिया कि समिति बनाकर मेंसर्स आरिका इंटरप्राइजेज व विराट लैबिको के भुगतान संबंधी प्रकरण का निस्तारण कराएं।

अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि चुनार से तीन किमी आगे स्थित लगभग 10 इकाइयों को जोड़ने वाले चुनार उदित नगर बड़ागांव जर्जर मार्ग बसाने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा चुका है। सीडीओ ने कहा कि फालोअप करते हुए स्टीमेट बना लें। संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि निवेश मित्र योजना के तहत विभागों का माह एक अप्रैल से 30 सितंबर तक प्राप्त 1697 आवेदनों में से 1537 स्वीकृत, 39 जांच के लिए लंबित तथा विभाग स्तर पर 47 आवेदन पत्र ससमय लंबित बताया।

सीडीओ ने कहा कि निवेश मित्र योजना के तहत लंबित प्रकरण की जांच कराकर ससमय निस्तारण कराएं। एलडीएम अभिषेक कुमार से कहा कि बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए ऋण वितरण कराएं। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story