कानपुर: पहले आओ पहले पाओ के तहत भूमि संरक्षण विभाग किसानों को उपलब्ध कराएगा 50 पम्पसेट
कानपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने भूमि संरक्षण विभाग के माध्यम से कानपुर नगर जनपद में इस वित्तीय वर्ष में पहले आओ पहले पाओ के तहत 50 पम्पसेट का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह जानकारी शनिवार को भूमि संरक्षण अधिकारी आर.पी.कुशवाहा ने दी।
उन्होंने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए जनपद में किसानों को 50 पम्प सेट उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस योजना का लाभ पहले आओ, पहले पाओ के तहत किसानों को लाभ दिया जाएगा।
इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान को उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की वेबसाइट पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कराना होगा और निर्धारित टोकन मनी जमा करना होगा। आवेदन हो जाने के बाद इसकी जांच कराई जाएगी। जिसके बाद किसान के खाते में सब्सिडी दी जाएगी।
इसमें यह भी निर्धारित किया गया है कि 46 सामान्य और अनुसूचित जाति को 4 पम्प उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसका पूरा वित्तीय खर्च सात लाख पचास हजार सरकार खर्च करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / दीपक वरुण / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।