सोहनलाल श्रीमाली बने उप्र पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष, जनपदवासियों में हर्ष

WhatsApp Channel Join Now
सोहनलाल श्रीमाली बने उप्र पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष, जनपदवासियों में हर्ष


मीरजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े विंध्याचल निवासी सोहनलाल श्रीमाली को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राज्यपाल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में घोषणा की गई, इसकी अवधि एक वर्ष होगी।

सोहनलाल श्रीमाली ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में कई वर्षों तक कार्य किया है। वे संघ के विभिन्न पदों पर रहे। इन दिनों वे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय थे।

सामाजिक जीवनशैली और कार्यकर्ताओं के बीच अच्छी पैठ के चलते उनकी नियुक्ति को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। संघ परिवार के वरिष्ठ सदस्यों, नगर विधायक और विभिन्न संगठनों ने श्रीमाली की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story