हर वर्ग को जोड़कर विकास के लिए काम करते हैं समाजवादी लोग : अखिलेश यादव
लखनऊ, 03 नवम्बर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव शुरू होने के बाद यह हमारी पहली जनसभा है और जनसभा में देख रहा हूं मैदान में बड़ी संख्या में लोग दिखाई दे रहे हैं। यह उत्तर प्रदेश के बॉर्डर की बिल्कुल बगल की विधानसभा है। दो बार समाजवादियों को इस जगह पर आशीर्वाद मिला है। इस बार भी यहां की जनता हमारे प्रत्याशी को जिताकर भेजेगी।
सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि हमें जातिवादी कह रहे हैं। समाजवादी लोग कभी जातिवादी नहीं हो सकते। समाजवादी लोग तो हर वर्ग के लोगों को साथ जोड़कर चलने का काम करते हैं। अगर कोई पलटी मार रहा है अपने सिद्धांतों से तो वो दूसरे दल हैं। हमारी पार्टी का मानना है कि जब कभी भी हम सरकार में आएंगे या हमारे सहयोग से सरकार बनेगी तो सबसे पहले जातियों की गिनती कराएंगे।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे याद है कि उस समय कांग्रेस के जो मुख्यमंत्री बने थे, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अगर समर्थन कर दे तो दूसरे दलों से भी समर्थन मिल जाएगा। सबसे पहले सपा ने अपने इकलौते विधायक का समर्थन दिया और फिर दूसरे दल का समर्थन मिला। उसके बाद गवर्नर ने बुलाकर कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया।
बदलाव के लिए और एक नए रास्ते के लिए मैं आपसे अपील करने आया हूं। अगर गहराई से देखोगे आप तो कांग्रेस और भाजपा में कोई फर्क नहीं है। उनके सिद्धांतों में कोई फर्क नहीं। बड़े संघर्ष और समाजवादियों की लड़ाई के बाद जाकर मंडल कमीशन लागू हुआ था। इस दौरान भारी संख्या सपा नेतागण, पदाधिकारी व जनसभा में आई जनता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।