नारायण ग्रुप के लिए समाज हित सर्वोपरि : दुर्गा शंकर मिश्र

नारायण ग्रुप के लिए समाज हित सर्वोपरि : दुर्गा शंकर मिश्र
WhatsApp Channel Join Now
नारायण ग्रुप के लिए समाज हित सर्वोपरि : दुर्गा शंकर मिश्र


कानपुर, 10 अप्रैल(हि.स.)। नारायण ग्रुप के लिए समाज हित सर्वोपरि है। यह बात बुधवार को पनकी स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित मां इयूलर ओटी और एमआरआई मशीन के उद्घाटन के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने कही।

उन्होंने कहा कि यह अस्पताल बहुत सराहनीय कार्य कर रहा है। इस अस्पताल में आज शुरू किए गए नई ओटी एवं एमआरआई मशीन से विभिन्न प्रकार के रोगिंयों का सही उपचार होने से समाज का हित होगा।

इस मौके पर नारायण ग्रुप के निदेशक अमित नारायण त्रिवेदी और उदित नारायण ने मुख्य सचिव का स्वागत किय। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाधिकारी राकेश कुमार, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, सीडीओं सुधीर कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story