शौर्य यात्रा रोकने पर थानाध्यक्ष मऊदरवाजा लाइन हाजिर
फर्रुखाबाद,8 दिसंबर (हि.स.)। बजरंग दल ब विहिप की शौर्य यात्रा रोकना थाना अध्यक्ष मऊ दरवाजा को महंगा पड़ गया। एसपी आरती सिंह ने मऊ दरवाजा थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया ।जिससे पुलिस महक में हड़कंप मच गया।
बताते चले की 6 दिसंबर को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने टाउन हॉल से शौर्य यात्रा निकाली थी। इस यात्रा को थाना अध्यक्ष मऊदरबाजा लक्ष्मण सिंह ने रोक लिया और इस दौरान उनसे और बजरंग दल के नेताओं से तीखी झड़प हुई। इस मामले की शिकायत पुलिस कप्तान आरती सिंह से की गई तो आरती सिंह ने थाना अध्यक्ष मऊ दरवाजा को लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि पुलिस कप्तान आरती सिंह ने कहा है कि कानून व्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त बनाए रखने के लिए थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।अभी तक उनके स्थान पर किसी की पोस्टिंग नहीं की गई है। एसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था से खेलने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

