उप्र में अब तक 46.17 लाख मीट्रिक टन हुई धान की खरीद

उप्र में अब तक 46.17 लाख मीट्रिक टन हुई धान की खरीद
WhatsApp Channel Join Now
उप्र में अब तक 46.17 लाख मीट्रिक टन हुई धान की खरीद


- अब तक 684492 किसानों को 8972.924 करोड़ रूपये का भुगतान

लखनऊ, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के उद्देश्य से खरीफ क्रय वर्ष 2023-24 में 5160 क्रय केंद्रों के माध्यम अब तक 46.17 लाख मीट्रिक टन धान किसानों से सीधे क्रय किया है। इस योजना से अब तक लगभग 6 लाख, 84 हजार, 492 किसानों को लाभान्वित करते हुए 8972.924 करोड़ रुपये का भुगतान उनके खातों में किया जा चुका है।

लक्ष्य की पूर्ति के लिए धान खरीद की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश

खाद्य एवं रसद विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश भर में 54028.44 मीट्रिक टन खरीद हुई है। हालांकि धान खरीद के लिए 70.00 लाख मीट्रिक टन क्रय लक्ष्य निर्धारित है। लक्ष्य के सापेक्ष 66 प्रतिशत खरीद कर ली गई है। जनपद स्तर पर अधिकारियों को लक्ष्य की पूर्ति के लिए धान खरीद की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। धान खरीद की सरकारी प्रक्रिया 29 फरवरी 2024 तक चलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story