सपा सांसद प्रिया सरोज के जीबन साथी होंगे भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह
जौनपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने जा रही है, टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह के साथ। इसकी पुष्टि प्रिया सरोज के पिता विधायक तूफानी सरोज ने की है । हालांकि तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सगाई होने की खबरें वायरल हो रही है।
प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी से मछलीशहर सुरक्षित सीट से सांसद हैं। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज रिंकू सिंह पिछले दो सालों से टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और अब ये खिलाड़ी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाला है। रिंकू सिंह की मंगेतर की बात करें तो वो सिर्फ 25 साल की उम्र में सांसद बन गई थीं वो मछलीशहर से लोकसभा चुनाव जीती थीं। प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र कुमार मिश्र

