भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर आमजन काे मिला अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति उद्यान पार्क

WhatsApp Channel Join Now
भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर आमजन काे मिला अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति उद्यान पार्क


संभल, 25 दिसंबर (हि.स.)। जनपद संभल की सदर नगर पालिका परिषद के वार्ड 18 के मोहल्ला ढेर में गुरूवार काे सुशासन दिवस पर अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति उद्यान पार्क का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन वहां पर मौजूद बालिका के द्वारा जनपद के जिलाधिकारी और एसपी ने संयुक्त रूप से कराया। पहले उक्त स्थान पर लोगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था जिसको हटवाकर इसका निर्माण कराया गया है,उक्त पार्क के निर्माण में लगभग 17 लाख रुपए का खर्चा आया है।

उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज यहां संभल नगर पालिका के द्वारा भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति उद्यान पार्क का उद्घाटन किया गया है। इस पार्क से क्षेत्र की जनता को बहुत फायदा होगा।

पालिका के वार्ड 18 की सभासद चंचल गुप्ता ने बात करते हुए बताया कि पहले यहां पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था उस अतिक्रमण को हटवाने के बाद यहां पर भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का स्मृति उद्यान पार्क बनाने का प्रस्ताव नगर पालिका की मीटिंग में मेरे द्वारा रखा गया। इस पार्क के निर्माण में लगभग आठ महीने लगे और इस पर लगभग 17 लाख रुपए खर्च हुए।

संभल की नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी डॉ मणिभूषण तिवारी ने बताया कि इस स्मृति उद्यान पार्क से क्षेत्र की जनता को बहुत फायदा होगा। साथ इस पार्क में हमने भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के संभल में उस समय आने पर उनकी उस समय की फोटो भी यादों के रूप में लगाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar

Share this story