संदेशखाली मामले में पश्चिम बंगाल हाईकोर्ट के फैसले को स्मृति ईरानी ने स्वागत किया
अमेठी, 10 अप्रैल (हि.स.)। संदेशखाली के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार की कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले का अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्वागत किया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक लंबे अंतराल से ममता बनर्जी संविधान नहीं बल्कि शेख शाहजहां का संरक्षण करती आई है। आज कोर्ट का यह आदेश की संदेशखाली में जिन महिलाओं का बलात्कार हुआ, जिन महिलाओं का शारीरिक शोषण हुआ वह सारे केस अब सीबीआई के सुपुर्द करेगी। कोर्ट के इस आदेश का सम्मान करती हूं। उन्होंने कहा कि संदेशखाली की महिलाओं और बच्चों को इंसाफ दिलाने का यह पहला पड़ाव है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल की इकाई ऐसे परिवारों को न्याय दिलाएगी, यह मेरा विश्वास है। कोर्ट का मैं बहुत-बहुत आभार व्यक्त करना चाहती हूं कि उन्होंने संविधान के संरक्षण के लिए यह निर्णय लिया। शेख शाहजहां को बचाने वाली ममता बंदोपाध्याय को अब जनता के सम्मुख जवाब देना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस समय अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर पिछले तीन दिनों से बनी हुई है। जैसे ही हाईकोर्ट का फैसला आया तत्काल उन्होंने इस फैसले पर खुशी जताते हुए मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया दीं।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश त्रिपाठी/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।