स्मृति ईरानी 10 दिन में तीसरी बार पहुंचीं अमेठी
रायबरेली, 05 जून (हि. स.)। केंद्रीय मंत्री व अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के तूफ़ानी दौरे पर हैं । वह 10 दिनों के अंदर तीसरी बार यहां पहुंची हैं। सोमवार को सलोन विधानसभा में कई जगहों पर जनसंवाद के माध्यम से वह आम जनमानस से रूबरू हुईं।।आमजन की समस्याओं को लेकर उन्होंने जल्द निदान का आश्वासन भी दिया।
सोमवार को स्मृति ईरानी राजापुर चकबीबी गांव पहुँचीं। ग्राम प्रधान श्यामलाल ने बारात घर के लिए अतिरिक्त बजट की मांग की । सांसद ने कहा कि खाते का पैसा खर्च कीजिये। इसपर प्रधान ने आनाकानी शुरू कर दी। सांसद ने मौके पर ही ग्रामप्रधान के खाते का डिटेल निकालकर सबके सामने रख दिया। खाते में लगभग दस लाख रुपये मौजूद मिले। सांसद ने कहा पहले इसे विकास कार्यो में खर्चकर जनता का भला कीजिये। गांव निवासी वृद्धा शीला अपनी ढाई साल की नातिन आरोही मौर्या को लेकर सांसद के पास पहुँची।
उन्होंने कहा कि उसकी नातिन की आंख की रोशनी खराब है,बेहतर इलाज की आवश्यकता है। सांसद ने बच्ची को दुलारा और बेहतर इलाज का आश्वाशन दिया है। लालापुर ग्राम प्रधान अजय विश्वकर्मा ने सांसद से शिकायत करते हुए बताया कि ग्रामसभा की जमीन पर अराजक तत्वों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया है,उस पर बारातघर बनना है।लेकिन दबंग लोग कब्जा नहीं हटा रहे। सांसद ने एसडीएम से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। सलोन कस्बे पहुँची सांसद स्मृति ईरानी से सभासद असफाक ने शिकायत दर्ज कराई की सलोन नगर में नाले का निर्माण मानक विहीन कराया जा रहा है। नाला निर्माण में जमकर अनिमियतता बरती गई है।मामले की जांच एसडीएम को सांसद ने सौंपी है। पचखरा सलोन निवासी रामफेर सविता माधुरी,अनुज श्यामू ने दबंगो द्वारा घर आने जाने का रस्ता बन्द किये जाने की शिकायत सांसद से की है।औना नीस निवासी प्रेमा देवी ने बताया कि उसकी बेटी कंचन को उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया है। महिला ने सांसद से न्याय की गुहार लगाई है। इसी तरह ममुनी गांव के लोगों ने समसपुर पक्षी विहार के सुंदरीकरण की मांग की है। ग्रामीणों ने वृद्धावस्था पेंशन,आवास,सड़क बिजली शुद्ध पेयजल दिलाये जाने की मांग की है।वही चकनेकनामपुर,मटका,सूची,बगहा, नायन ,बाराडीह, में भी लोगो की जन शिकायते सांसद ने सुनी है।वहां मौजूद अधिकारियों से समस्याओं का त्वरित निस्तारण का आदेश भी दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश
/बृजनंदन

