अमेठी : जीत की ओर कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने जनता को बोला धन्यवाद
अमेठी, 04 जून (हि.स.)। लोकसभा सीट अमेठी से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को करारी शिकस्त देते हुए अभी तक लगभग 1,20,461 वोटो से पीछे कर दिया है। किशोरी लाल शर्मा को 4,05,161 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि स्मृति ईरानी को दो लाख 84 हजार 700 मत मिले हैं। जनपद में अब यह चर्चा शुरू है कि किशोरी लाल जीत चुके हैं। हालांकि अभी तक चुनाव आयोग की ओर से जीत की पुष्टि नहीं की गयी है।
कांग्रेस किशोरी लाल शर्मा ने भी यह कहा कि जब तक काउंटिंग समाप्त नहीं होगी, तब तक मैं अपने आप को जीता हुआ नहीं मानता हूं। यह अमेठी की जनता और गांधी परिवार दोनों की जीत है। मैं कांग्रेस पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं। मेरे लिए जिस तरह से राहुल और प्रियंका तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने आकर बैठकें की। मेरा उत्साह बढ़ाया है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद यदि मुझे जीत मिलती है तो यहां की जनता और गांधी परिवार की जीत है।
ट्वीट पर किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि यह प्रियंका और राहुल का बड़प्पन है। उन्होंने भाई का दर्जा दिया है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैंने राजीव जी से बहुत कुछ सीखा है। मैं लगातार इस परिवार के साथ रहा। मैं ईमानदारी के साथ यहां पर काम किया है। मेरा काम और गांधी परिवार का एक विश्वास का सहारा और यहां की जनता के साथ गठबंधन इन सब की मेहनत रंग लाई है। गठबंधन के लोगों ने बहुत अच्छा काम किया है। मैं राजनीति में कभी बदले वाली बात नहीं करता हूं। यह मेरा जवाब नहीं कार्यकर्ताओं का जवाब है। अमेठी की जनता का जवाब है। जब मैं यहां आया था तो मेरे सामने कोई भी चुनौती नहीं थी। मैं 40 साल से अमेठी की जनता के बीच ही रहा।
उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता ने मुझे हाथों-हाथ लिया, जिसके कारण मैं यह कर पाया हूं। अमेठी की जनता मुझे मौका दे रही है, अब मैं अमेठी की जनता का प्रतिनिधित्व करूंगा। अच्छे से और पूरी ईमानदारी से करूंगा यहां की जनता को यह महसूस होगा कि उन्होंने अपना सांसद चुना है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।