तकनीकी शिक्षा आधुनिक भारत का नव प्रभात लिखेगा : गणेश केसरवानी

तकनीकी शिक्षा आधुनिक भारत का नव प्रभात लिखेगा : गणेश केसरवानी
WhatsApp Channel Join Now
तकनीकी शिक्षा आधुनिक भारत का नव प्रभात लिखेगा : गणेश केसरवानी


प्रयागराज, 15 फरवरी (हि.स.)। महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने में तकनीकी शिक्षा का महत्वपूर्ण भूमिका होगी। आने वाले वर्षों में तकनीकी शिक्षा आधुनिक भारत का नव प्रभात लिखेगा।

मालवीय नगर स्थित भारतीय भवन में “राजश्री टंडन महाविद्यालय“ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि महापौर ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी छात्राओं को तकनीकी शिक्षा से शिक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी सरकार देश के छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा से प्रोत्साहित करने के लिए निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण कर उन्हें अवसर प्रदान कर रही है।

गणेश केसरवानी ने इस अवसर पर छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कर उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधक रंजना त्रिपाठी, राजेश केसरवानी, नोडल अधिकारी नीलिमा सिंह, क्षेत्रीय पार्षद ओपी द्विवेदी, सुनीता चोपड़ा, पूर्व वरिष्ठ पार्षद गिरी शंकर प्रभाकर, गिरिजेश मिश्रा, सुभाष वैश्य, गोपाल मालवीय, मनोज मिश्रा, शुभम मालवीय आदि विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story