सीएसआर से तीन सर्वोदय विद्यालयों में स्मार्टक्लास और फिजिक्स लैब होगी सुदृढ़

WhatsApp Channel Join Now
सीएसआर से तीन सर्वोदय विद्यालयों में स्मार्टक्लास और फिजिक्स लैब होगी सुदृढ़


लखनऊ, 12 जुलाई (हि.स.)। भारत प्रतिभूति मुद्रण एवं मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड ( भारत सरकार टकसाल) ने सीएसआर के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित 03 सर्वोदय विद्यालयों को 71 लाख रुपये प्रदान किया है। इस फंड से बदनौरा बुलंदशहर, निडोरी गाजियाबाद और हस्तिनापुर मेरठ में संचालित तीन सर्वोदय विद्यालाओं में स्मार्टक्लास और फिजिक्स लैब को और मजबूत किया जायेगा।

समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) असीम अरुण ने समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए भारत सरकार की टकसाल द्वारा उठाए गए इस कदम के लिए आभार व्यक्त किया है। विभागीय मंत्री ने कहा, आशा की जाती है कि भविष्य में भी नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व के द्वारा समाज के वंचित वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर समूहों के कल्याण के लिए संस्था ऐसे ही सहयोग प्रदान करती रहेगी।

गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग पूरे प्रदेश में 103 सर्वोदय विद्यालयों का संचालन कर रहा है। वंचित वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को समाज कल्याण विभाग निःशुल्क उच्च स्तर की शिक्षा के साथ आवास, भोजन, किताब-कापी और ड्रेस उपलब्ध करा रहा है। इन विद्यालयों में बच्चों को निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करायी जाती है, ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों का प्रतिनिधित्व बढ़ सके।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story