स्मार्ट फोन के दम पर अपना सर्वांगीण विकास करें विद्यार्थी
मेरठ, 02 मार्च (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत शनिवार को केएमसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज और विद्या नॉलेज पार्क बागपत रोड में विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। इस दौरान विद्यार्थियों से स्मार्ट फोन का सदुपयोग करने का आह्वान किया गया।
केएमसी कॉलेज ऑफ नर्सिग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज बागपत रोड पर शनिवार को बीएससी चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। मुख्य अतिथि संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने युवाओं से स्मार्ट फोन का सदुपयोग करके सर्वांगीण विकास करने आह्वान किया। केएमसी संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील गुप्ता, महाविद्यालय की निदेशिका संध्या सिसोदिया, प्रधानाचार्य गौरव सिंह आदि उपस्थित रहे। डॉ. सुनील गुप्ता ने कहा कि भविष्य में यह स्मार्टफोन छात्र/छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे।
बागपत रोड स्थित विद्या नॉलेज पार्क में डिजी शक्ति के तहत विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिऐटिव टीचिंग के बीबीए, बीसीए व बीकॉम विभाग के 712 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। विद्या नॉलेज पार्क के प्रबंध निदेशक विशाल जैन, निदेशक डॉ. राजीव कुमार चेची व डॉ. वसुधा शर्मा ने स्मार्ट फोन का वितरण किया। कॉलेज की निदेशिका डॉ. वसुधा शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। निदेशक डॉ. राजीव कुमार चेची ने कहा कि यह तकनीकी का युग है और क्षमता संवर्धन के लिये सभी युवाओं को तकनीकी उपकरणों से लैस होना होगा। सभी युवा समय का सदुपयोग करते हुए स्मार्टफोन का सबसे बेहतर इस्तेमाल करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।