भाजपा की कुनीतियों से छोटे और खुदरा व्यापारी तबाह : अखिलेश यादव
-सपा व्यापार सभा ने बैठक में पीडीए की भूमिका को बूथ स्तर तक पहुंचाने का लिया संकल्प
मथुरा, 19 मार्च (हि.स.)। समाजवादी (सपा) व्यापार सभा की बैठक मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में एकमत से बूथस्तर तक अपनी भूमिका तय करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में संकल्प लिया गया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व को मजबूती देते हुए पीडीए की विचारधारा पर आधारित आईएनडीआईए गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने में व्यापारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। लोकतंत्र और संविधान को बचाने तथा देश में पुनः सकारात्मक माहौल स्थापित करने के लिए भी सभी प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा व्यापारियों के साथ खड़ी रही है। समाजवादी सरकार में उनके साथ न्याय होता था। आज व्यापारी वर्ग तबाह है। उसका शोषण और उत्पीड़न हो रहा है। छोटे और खुदरा व्यापारी भाजपा की कुनीतियों से तबाह हैं। भाजपा की गलत नीतियों के चलते 30 प्रतिशत व्यापार ही बचा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में व्यापारी वर्ग अपनी दुकानदारी करते हुए भी बाजार में ग्राहकों से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चर्चा करना न भूलें। देश में लोकतंत्र, संविधान और आजादी को बचाना है। व्यापारी भाजपा का पर्दाफाश कर उसे 440 वॉट का करंट दे सकते हैं।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय संगठनात्मक बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मांग की गई कि समाजवादी पार्टी के सहयोग से केन्द्र में जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो व्यापारी एवं उद्यमी हित में समाजवादी पार्टी निम्नलिखित कार्य करेगी। फुटकर, पट्टी, रेहड़ी, दुकानदारों के लिए एवं लघु, सूक्ष्म और मध्यम व्यापारियों की दशा सुधारने के लिए व्यापारी आयोग का गठन किया जाएगा। ऑनलाइन व्यापार को परम्परागत व्यापार के समकक्ष नियम कानून के दायरे में लाया जाएगा ताकि परम्परागत व्यापार और ऑनलाइन व्यापार से प्रतियोगिता कर सके। ऑनलाइन मार्केटिंग पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा। भामाशाह जयंती का आयोजन व्यापारी दिवस के रूप में किया जाएगा। छोटे व्यापारियों को उद्योग लगाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण 10 लाख रुपये तक दिया जाएगा। व्यापारी उद्यमी सुरक्षा कानून पास किया जाएगा। सरकार विभागों में पंजीकृत व्यापारी उद्यमियों को 20 लाख रुपये तक का व्यापारी दुर्घटना मुफ्त बीमा योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा। व्यापारी उद्यमियों को 10 लाख तक न्यूनतम ब्याज पर व्यापारिक क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा। केन्द्रीय जीएसटी विभाग के द्वारा प्रत्येक जनपद में ही जीएसटी अपीलीय कोर्ट स्थापित की जाएगी ताकि व्यापारियों को कमिश्नरी लेवल पर जाकर अपील करने में परेशानी न हो। व्यापारियों पर बिजली विभाग, वाणिज्य कर जीएसटी श्रम विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं बांट माफ आदि सरकारी विभागों द्वारा दर्ज फर्जी मुकदमे तत्काल हटाए जाएंगे। प्रत्येक पंजीकृत व्यापारियों को बिना किसी अड़चन से शस्त्र लाइसेंस जारी हो जाएगा।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी सरकार में ही व्यापारियों की सुनवाई होती है। समाजवादी सरकार में ही चुंगी समाप्त की गई थी और व्यापारियों को 3/7 अधिनियम से मुक्ति मिली थी। आज व्यापारी भाजपा सरकार में रोज ही अपमानित और प्रताड़ित हो रहा है। उनकी आवाज दबाई जा रही है। भाजपा भ्रष्टाचार करती है और व्यापारी बदनाम किए जाते है। छोटे दुकानदार और खुदरा व्यापारी परेशान हैं। भाजपा सरकार में व्यापारियों की लूट और हत्या हो रही है।
इससे पूर्व सर्वप्रथम समाजवादी व्यापार सभा की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीर बलिदानी दानदाता भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। बैठक की अध्यक्षता व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने की और कार्यक्रम का संचालन अभिमन्यु गुप्ता ने किया। इस दौरान सपा अध्यक्ष ने समाजवादी व्यापार सभा के मुख्य प्रस्ताव और समाजवादी सरकार में हुए महत्वपूर्ण कार्यों की विवरण पुस्तिका का विमोचन किया तथा सदस्यता प्रमाण पत्र दिए।
समाजवादी व्यापार सभा की बैठक में मुख्य रूप से अजय सूद, वोट सिंह यादव, विजय जायसवाल, यासिर सिद्दीकी, हरदीप सिंह राखड़ा, अजय चौरसिया, रामेश्वर दयाल गुप्त, नंद किशोर शिवहरे, मेह चंद सिंघल, के.के. गुप्ता, प्रवीण केसरवानी, सौरभ अग्रवाल, मनीष साहू आदि सैकड़ों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।