16 लग्जरी बसों से माता-पिता संग लखनऊ पहुंचे झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चे

WhatsApp Channel Join Now
16 लग्जरी बसों से माता-पिता संग लखनऊ पहुंचे झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चे


16 लग्जरी बसों से माता-पिता संग लखनऊ पहुंचे झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चे


--राज्यपाल के साथ लंच करने प्रयागराज से लखनऊ के लिए हुए थे रवाना

प्रयागराज, 03 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के आमंत्रण पर इस बार लखनऊ की सैर करने, लखनऊ के शॉपिंग मॉल में खरीददारी करने और राजभवन का मेहमान बनते हुए राज्यपाल के साथ दोपहर का भोजन करने के लिए पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी के नेतृत्व में 51 दलित बस्तियों के 410 बच्चे एवं उनके माता-पिता समेत करीब 900 लोग लखनऊ पहुंचे।

दीपावली का त्यौहार अभी नौ दिन बाद है, लेकिन प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के दलित एवं मलिन बस्तियों व झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले सैकड़ों बच्चों एवं उनके परिजनों की दीपावली शुक्रवार से ही शुरू हो गई। लखनऊ में मंत्री नन्दी ने सभी की आगवानी की। आनन्दी वाटर पार्क एवं रिजॉर्ट में सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। जहां बच्चों ने खूब मस्ती की।

प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के चौक, मुट्ठीगंज, कीडगंज, मीरापुर और नैनी मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों में 16 लग्जरी बसें लगाई गई थी। प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी भी इस दौरान मौजूद रहीं। उन्होंने सभी बच्चों एवं परिजनों को पार्टी के पदाधिकारियों के साथ लखनऊ के लिए रवाना किया।ऊंचाहार स्थित बटोही रिजॉर्ट झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों एवं उनके परिजनों का प्रथम पड़ाव रहा, जहां सभी ने दोपहर का भोजन किया।

अभिलाषा गुप्ता नन्दी के नेतृत्व में लखनऊ स्थित आनन्दी मैजिक वर्ल्ड वाटर पार्क पहुंचने पर मंत्री नन्दी ने सभी बच्चों एवं उनके परिजनों के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। यहां पहुंचने के बाद बच्चों ने मंत्री नन्दी के साथ झूलों का आनन्द लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story