इजराइल में कुशल श्रमिकों को मिलेगा 1 लाख 40 हजार रुपये तक मासिक वेतन

WhatsApp Channel Join Now


महोबा, 05 अक्टूबर (हि.स.)। भारत देश के कुशल श्रमिकों के लिए खुशखबरी है। इजराइल देश में नौकरी करने पर एक लाख 40 हजार रुपये तक प्रति माह मासिक वेतन मिलेगा। इसके लिए भारत व इजराइल सरकार के मध्य अनुबंध किया गया है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जरूरतमंद कुशल श्रमिकों को यह रोजगार मिलेगा। इसको लेकर सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। प्री-स्क्रीनिंग के बाद ही नौकरी के लिए श्रमिकों का चयन किया जाएगा।

जिला रोजगार सहायता अधिकारी आकांक्षा बाजपेयी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कुशल श्रमिकों को इजराइल देश में काम करने पर अच्छा मासिक वेतन मिलना है। जल्द ही आवेदन बंद हो जाएगा। जिले में अभी तक इजराइल में काम करने के इच्छुक 10 श्रमिकों के आवेदन ही प्राप्त हुए हैं। इससे संबंधित जानकारी के लिए लोग सेवायोजन कार्यालय व कॉल सेंटर नंबर 155330 पर संपर्क कर सकते हैं।

इजराइल में श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए भारत सरकार और इजराइल सरकार के बीच अनुबंध हुआ है। जिसके तहत आयरन बेन्डिंग, सिरेमिक टाइल, फ्रेम वर्क/शटरिंग कारपेंटर, और प्लास्टरिंग ट्रेड में काम करने वाले कुशल श्रमिकों को इजराइल में काम करने का मौका मिलेगा। इसके लिए भारत सरकार ने एनएसडीसी संस्था नामित की है जो इजराइल की संस्था पीआईबीए के साथ समन्वय स्थापित कर रोजगार दिलाने का काम करेगी।

प्री स्क्रीनिंग के बाद ही होगा चयन

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की प्री-स्क्रीनिंग आईटीआई के प्रधानाचार्य और जिला रोजगार सहायता अधिकारी करेंगे। यदि किसी श्रमिक के पास संस्था का अनुभव नहीं है और वह काफी समय से संबंधित कौशल का काम करता आ रहा है तो इसके लिए वह अपने अनुभव की घोषणा स्वयं भी लिखकर दे सकते हैं।सेवायोजन विभाग की ओर से अनुभव को प्रमाणित किया जाएगा।

पूर्व में इजराइल में ना किया हो काम

आवेदक की आयु सीमा 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। तीन वर्ष की वैधता का पासपोर्ट, संबंधित ट्रेड में कम से कम तीन वर्ष का कार्य अनुभव और इजराइल में पहले कभी कार्य न किए हो आदि शर्तों निर्धारित किया गया है। जिसको पूरा करने पर ही आवेदन हो सकेगा। इसके लिए श्रमिकों को सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story