लखनऊ में राज्य स्तरीय स्किल्स कम्पटीशन का होगा आयोजन
हर प्रतिभा को अवसर और पहचान देना योगी सरकार की प्राथमिकता : मंत्री कपिल देव अग्रवाल
लखनऊ,10 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं को “कौशल से सफलता की ओर–हर प्रतिभा को मिले अवसर और पहचान” के लक्ष्य के साथ निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता के अंतर्गत लखनऊ में राज्य स्तरीय स्किल्स कम्पटीशन का आयोजन किया गया है।
मंत्री अग्रवाल ने बताया कि इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता के लिए प्रदेश में 1,09,249 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, जो देश में सर्वाधिक संख्या है। जनपद और मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन पूर्ण हो चुका है। अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता युवाओं में आत्मविश्वास, व्यावसायिक दक्षता और नेतृत्व क्षमता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा, जिससे उन्हें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।
कौशल विकास मिशन निदेशक पुलकित खरे ने शनिवार काे बताया कि राज्य स्तरीय स्किल्स कम्पटीशन का आयोजन 12, 13, 19, 20, 22 एवं 23 जनवरी 2026 को किया जाएगा, जबकि 24 जनवरी 2026 को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा। प्रतियोगिता कुल 20 स्किल्स में आयोजित की जा रही है, जिनमें एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, वेल्डिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन टेक्नोलॉजी, सीएनसी मिलिंग, सीएनसी टर्निंग, ऑटोबॉडी रिपेयर, ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी, आईसीटी नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर, सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन डेवलपमेंट, वेब टेक्नोलॉजी, ब्यूटी थेरेपी, हेयर ड्रेसिंग, इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशंस, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, प्लंबिंग एंड हीटिंग, ब्रिकलाइंग तथा हेल्थ एंड सोशल केयर शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता लखनऊ स्थित आईटीआई अलीगंज, आईटीआई मोहनलालगंज, आईटीओटी, रेमंड सेंटर, राजकीय पॉलिटेक्निक, आईटीआई चारबाग, पॉलिटेक्निक (महिला), सीआईपीईटी सहित विभिन्न संस्थानों में आयोजित की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

