एक संस्थान में एक पाठ्यक्रम के लिए अलग-अलग फीस से छात्रों में संशय

एक संस्थान में एक पाठ्यक्रम के लिए अलग-अलग फीस से छात्रों में संशय
WhatsApp Channel Join Now
एक संस्थान में एक पाठ्यक्रम के लिए अलग-अलग फीस से छात्रों में संशय


जौनपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जू भैया संस्थान और बायोटेक्नोलॉजी संस्थान के एमएससी के पाठ्यक्रमों की अलग-अलग फीस की वजह से छात्रों को रज्जू भैया संस्थान और बायोटेक्नोलॉजी में प्रवेश लेने में संशय बना हुआ है।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संचालित रज्जू भैया संस्थान में एमएससी फिजिक्स केमिस्ट्री बायो के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से निर्धारित स्थित बीस हजार रुपए और वहीं एमएससी बायोटेक में पचपन हजार निर्धारित किया गया है। ऐसे में छात्रों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है कि एक ही पाठ्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय ने अलग-अलग फीस का निर्धारण किया है। वहीं दोनों एक ही पाठ्यक्रमों के दो अलग-अलग संस्थाओं में प्रवेश की प्रक्रिया पूर्वांचल विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित होने वाली पीयू कैट की तरफ से होती है। रज्जू भैया संस्थान के एमएससी फिजिक्स केमिस्ट्री बायो की फीस शुरुआत से ही 20000 निर्धारित की गई। फीस को लेकर पिछले 2 साल से छात्रों की संख्या में भी कमी आई है।

इस मामले में गुरुवार को बात करने पर डॉ प्रमोद यादव डायरेक्टर राजू भैया संस्थान का कहना है कि विश्वविद्यालय की तरफ से जारी मैनुअल के आधार पर ही फीस निर्धारित की गई है। रज्जू भैया संस्थान खुलने के बाद से फीस में किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।

हिंदुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story