रोजा स्टेशन पर इंटर लाकिंग से छह ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित
मुरादाबाद, 21 जुलाई (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने रविवार को बताया कि मंडल के रोजा स्टेशन पर प्री नान इंटर लाकिंग एवं नान इंटर लाकिंग कार्य के चलते छह रेलगाड़ियां फिर प्रभावित होंगी। इन छह ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया गया था किन्तु पूर्वात्तर रेलवे के पीलीभीत-मैलानी रेलखंड में भारी बारिश के कारण रेल मार्ग को काफी क्षति हुई है तथा रेल मार्ग बाधित हो गया हैं। जिस कारण इन रेलगाड़ियों को विभिन्न तिथियों में परिवर्तित मार्ग सीतापुर-पीलीभीत-बरेली सिटी-रामगंगा के स्थान पर नए परिवर्तित मार्ग बूढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद मार्ग द्वारा संचालित किया जाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल तक चलने वाली ट्रेन संख्या 15529 24 जुलाई और 31 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15530 और कामाख्या से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15621 25 जुलाई और एक अगस्त को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। बापूधाम मोतिहारी और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 14009- 21, 23, 25 28 और 30 जुलाई को व एक और 4 अगस्त को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल और बापूधाम मोतिहारी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 14010- 22, 24, 27, 29 और 31 जुलाई को व तीन अगस्त को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।