मुरादाबाद में छह सचल दल करेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी

मुरादाबाद में छह सचल दल करेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी
WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद में छह सचल दल करेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी


















मुरादाबाद, 06 फरवरी (हि.स.)। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं को नकलविहिन कराने के लिए छह सचल दस्तों का गठन किया गया है। परीक्षा के दौरान सभी सचल दस्तों के सदस्यों को प्रात: साढ़े छह बजे से ड्यूटी पर तैनात होना पड़ेगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरूण कुमार दूबे ने मंगलवार को यह बताया कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से नौ मार्च तक प्रस्तावित है। इसमें हाईस्कूल के 42 हजार विद्यार्थी और इंटरमीडिएट के करीब 38 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नकल विहीन परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए छह सचल दल का गठन किया जाएगा। इसके अलावा केंद्र व्यवस्थापकों के अलावा अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की जा रही है।

श्री दुबे ने बताया कि करीब पांच से छह ऐसे परिक्षा केंद्र है, जहां पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की जा रही है। सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिसबल की तैनाती होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story